पौराणिक कथा: क्यों चढ़ाते हैं हनुमान जी को सिंदूर?
02
01
सिन्दूरं रक्तवर्णं च सिन्दूरतिलकप्रिये। भक्तयां दत्तं मया देव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम।।
02
यह सिंदूर केसर, चूना, और हल्दी से बना होता है। इसके साथ ही इसमें एक विशेष प्रकार की गंधक भी मिलाई जाती है, जो इसे शुद्ध और पवित्र बनाती है।
01
एक पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार माता सीता ने अपने मांग में सिंदूर लगाया। हनुमान जी ने जब माता सीता को सिंदूर लगाते देखा, तो उन्होंने माता से पूछा कि वे ऐसा क्यों करती हैं।
01
वे अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगाएंगे ताकि भगवान राम का जीवन और भी अधिक सुखी और लंबा हो सके। तब से हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है।